The whole world is waiting for the corona vaccine. Corona wants relief from the virus as soon as possible but does not think that the world can get relief from corona so soon. There is news coming from Britain that a type of corona wire has been detected after which a lockdown has been imposed in Britain. At the same time, many countries are on alert. Many European Union countries have banned flights coming from the UK for now.
पूरी दुनिया कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रही है. कोरोना वायरस से जल्द से जल्द राहत चाहती है लेकिन लगता नहीं है कि इतनी जल्दी दुनिया को कोरोना से राहत मिल सकती है. ब्रिटेन से खबर आ रही है कि वहां एक तरीके के कोरोना वायरय का पता चला है जिसके बाद ब्रिटेन में लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं अब कई देश अलर्ट पर हैं. यूरोपीय यूनियन के कई देशों ने यूके से आने वाली फ्लाइट पर अभी के लिए रोक लगा दी है
#CoronavirusBritain #Britain #oneindiahindi